अपेक्स फॉर्मेसी कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन

जयपुर। जूनियर स्टूडेन्ट्स ने सीनियर्स को गुडलक कहकर भावभीनी विदाई दी तो हर एक की आंखे नम हो उठी, मौका था अपेक्स यूनिवर्सिटी के फॉर्मेसी विभाग में आयोजित विदाई समारोह का, जिसमें डी फॉर्मा सैकेण्ड ईयर के स्टूडेन्ट्स को विदाई दी गई। समारोह के दौरान फार्मेसी के डीन डॉ. पंकज शर्मा ने स्टूडेन्ट्स को फॉर्मासिस्ट ओथ दिलवाई और कहा कि मानवता की सेवा में कभी समझौता नही करना है, साथ ही असामाजिक कार्यो में लिप्त नहीं रहना है। शर्मा ने युवाओं को मानव सेवा में हमेशा तत्पर रहने की सलाह दी। इस दौरान सीनियर्स ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए जूनियर्स के साथ अपने यादगार अनुभवों को साझा किया। जूनियर्स ने सीनियर्स को विभिन्न टाइटल्स से सम्मान नवाजा।
प्रिंसिपल जया शर्मा ने कहा कि ये विदाई समारोह तो महज औपचारिकता है, एक शिक्षक के लिए उसके स्टूडेन्ट्स हमेशा यादगार रहते है, शिक्षक अपने स्टूडेन्ट्स की सफलता से हमेशा खुश होते है। इसलिए हमेशा अपने कॉलेज का नाम रोशन करें। इसके बाद सभी स्टूडेन्ट्स की यादों को संजोने के लिए सभी का ग्रुप फोटो किया गया और सभी को अपेक्स टुडे पत्रिका दी गई। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ रवि जूनीवाल और वाइस चांसलर डॉ. ओ पी छंगाणी ने सीनियर बैच को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।